इजराइल के रक्षा मंत्री का दावा- हमने कोरोना का वैक्सीन तैयार किया, इसके एंटीबॉडी शरीर में ही वायरस को खत्म कर रहे

येरुसलम. इजराइल के रक्षा मंत्री नैफ्टली बेनेट ने कोरोनावायरस का वैक्सीन तैयार करने का दावा किया है। उनके मुताबिक, इजरायल इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च (आईआईबीआर) ने वैक्सीन तैयार करने में कामयाबी हासिल की है। यह महामारी से लड़ाई में मील का पत्थर साबित होगा। बेनेट सोमवार को इंस्टीट्यूट के दौरे पर पहुंचे थे। 


रक्षा मंत्री बेनेट ने कहा कि आईआईबीआर के शोधकर्ताओं ने कोरोना के एंटीबॉडी विकसित कर लिए हैं। यह एंटबॉडी मोनोक्लोनल तरीके से वायरस पर हमला करते हैं और इसे शरीर के अंदर ही मारने में सक्षम हैं। वैक्सीन के विकास का चरण अब पूरा हो गया है।


इंसानों पर ट्रायल हुआ या नहीं, यह साफ नही


बेनेट ने बताया कि एंटीबॉडी के फार्मूले का पेटेंट कराया जा रहा है। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से व्यवसायिक स्तर पर इसके उत्पादन के लिए संपर्क किया जाएगा। हमें इस कामयाबी के लिए इंस्टीट्यूट के कर्मचारियों पर गर्व है। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि वैक्सीन का ट्रायल इंसानों पर हुआ है या नहीं।


इजराइल में कोरोना से 235 लोगों की मौत हुई


इजरायल उन देशों में शामिल हैं, जिन्होंने कोरोनावायरस से निपटने के लिए शुरू में ही अपनी सीमाएं सील कर दी थीं। साथ ही देश में कड़े प्रतिबंध लगाए थे। यहां अब तक 16 हजार 246 केस मिले चुके हैं, जबकि 235 लोगों की जान गई है।



Popular posts
सदी की सबसे खतरनाक महामारी है कोरोना, एशियाई विकास बैंक ने बताया- वैश्विक अर्थव्यवस्था को 4.1 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हो सकता है
बैंक मर्जर / यूनियन बैंक बना भारत का पांचवां सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक
उद्योग संगठन की मांग / इकोनॉमी के सभी सेक्टर में सुधार के लिए 9 लाख करोड़ रुपए का पैकेज चाहिए
उद्धव ठाकरे का निर्देश- चाहे जितनी सख्ती बरतनी पड़े, 31 मई तक पूरा राज्य कोरोनामुक्त होना चाहिए